Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है | महाशिवरात्रि व्रत क्यों रखा जाता है | Boldsky

2022-02-28 440

The festival of Mahashivratri 2022, dear to Lord Shiva, is being celebrated this time on March 1. Lord Shiva is worshiped on this day. It is believed that by worshiping Bholenath with a sincere heart on this day, all the troubles of the devotees are removed and all the wishes are fulfilled. It is a religious belief that Lord Shiva family is worshiped on this day. On this day, flowers of sandalwood, akshat, belpatra, datura and figures should be offered to Bholenath. To please Lord Shiva, only his favorite things should be offered to him at the time of worship. Not only this, it is said that on this day offerings made of ghee, sugar and wheat flour should be offered. And at the same time, aarti should be done with incense and lamp. It is believed that raw milk of cow should be offered to Lord Shiva. By doing all these things one gets the grace of Lord Shiva. Some things should not be included in the worship of Bholenath. Let's find out.

भगवान शिव को प्रिय महाशिवरात्रि 2022 (Mahashivratri 2022) का पर्व इस बार 1 मार्च के दिन मनाई जा रही है. इस दिन भगवान शिव (Lord Shiv Puja) की पूजा-अराधना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा उपासना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव परिवार की पूजा होती है. भोलेनाथ को इस दिन चंदन, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा और आंकड़े के फूल अर्पित करने चाहिए. भगवान शिव (Lord Shiv) को प्रसन्न करने के लिए उनकी प्रिय चीजें ही पूजा के समय उन्हें भेंट करनी चाहिए. इतना ही नहीं, कहते हैं कि इस दिन घी, शक्कर और गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए. और साथ ही धूप और दीप से आरती करनी चाहिए. मान्यता है कि शिव जी पर गाय का कच्चा दूध अर्पित करना चाहिए. इन सब चीजों को करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. भोलेनाथ की पूजा में कुछ चीजों को भूलकर भी शामिल नहीं करना चाहिए. आइए जानें.

#Mahashivratri2022